कासगंज, आगामी कांवड यात्रा को जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर ने लहरा गंगा घाट पर कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का मौके पर लिया जायजा, साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी कावड यात्रा को लेकर दिशा निर्देश भी दिए।
आपको बता दें कि सावन के महीने में चलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान सोरों शूकर क्षेत्र के लहरा गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने व जल भरने आते हैं, इसी के चलते आज कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व एएसपी अनिल सिसोदिया ने लहरा गंगा घाट का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने नगर पालिका ईओ व पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जिससे लहरा गंगा घाट पर आने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न उठाना पड़े, तत्पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में नगरपालिका यू वाह अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को कावड़ यात्रा के दौरान नदी के किनारे बांस बल्ली, बेरीकेटिंग, चेंजिग रूम एवं अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिये नावों, गोताखोरों व सुरक्षा बल आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने सहित पेयजल, शौचालय, वाहनों की पार्किंग एवं यातायात संचालन के लिये समुचित व्यवस्थायें किए जाने के निर्देश भी दिए।