Uttarakhand

मसूरी में नाले खाले बंद, बारिश में मलवा बहकर सड़कों हो रहा एकत्रित, दुर्घटना होने की संभावना ।

रिपोर्ट सुनील सोनकर ✍️
मसूरी में लगातार बारिश हो रही है लोगो के परेशानी का सबब बन गई है । मसूरी के अधिकांश नाले और खालों बंद पडे हुए है बारिश होने पर बंद पडे नालों और खालों में से मलवा बह कर सडकों में आ रहा है व लोगो के धरो और दुकानों में धूस रहा है जिससे लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बता दें कि लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण बरसात के सीजन से पहले नालों और खालों को नहीं खोला गया है जिससे कारण बारिश होने पर नालों से मलबा बहकर मुख्य सड़कों और लोगों के घरों और दुकानों पर आ रहा है। लोगों का कहना है कि पूर्व में बरसात से पहले प्रशासन के नेतृत्व में सभी विभागों की बैठक की जाती थी और बरसात में होने वाले दिक्कतों से निजात दिलाने को लेकर तैयारी की जाती थी परंतु इस बार ना तो बैठक हुई और ना ही संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बरसात से निपटने के लिए कोई कार्य योजना बनाई है ।सड़कों पर मलवा आने के कारण र्घटनाएं भी हो चुकी है जिससे लोग चोटिल हो गए हैं वहा दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं परंतु ना तो इस ओर ,र्, लोक निर्माण और नगर पालिका के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं वहीं स्थानीय प्रशासन भी आंख बंद करके बैठा हुआ ह।ै ऐसा लग रहा है अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं ।मसूरी के पर्यटन स्थल कंपनी गाने गार्डन जाने वाले सड़क का हाल बेहाल है सड़क पर मलवा का ढेर लगा हुआ है जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है परंतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है जिससे लोगों को भारी आक्रोश है।स्थानीय निवासी दीपक रावत, रामप्रसाद कवि और विजय का कहना है कि आए दिन सड़क पर मलबा बहकर आ रहा है परंतु जिस तरीके से बेतरतीब तरीके से कंपनी गार्डन के आसपास निर्माण कार्य चल रहा है ठेकेदार द्वारा मलवे को नाले खाले और जंगलों में फेंका गया है जिसका खामियाजा लोगों को बरसात में भुगतने पड रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *