Uttarakhand

उदयपुर : कन्हैया लाल हत्याकांड में शामिल गौस मोहम्मद 2014 में कराची गया था और वहाँ 45 दिन रहा ।

श्री कृष्ण जन्म भूमि के पछकार तथा श्री कृष्ण जन्म भूमि के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करके सरकार से मांग की है कि “Jamiiat Ulama-i-Hind” को आतंकी संगठन घोषित करे और इसकी NIA से जांच कराया जाय क्यों कि भारत मे भारत विरोधी साजिस के साथ साथ धर्मांतरण का भी कार्य करता है जिसका खुलासा राजस्थान के डीजीपी एम एल लाठर ने भी किया है

त्रिपाठी ने कहा कि यही नही
जमीयत उलेमाई हिन्द से “कन्हैया लाल” के हत्यारे आतंकी गौस मोहम्मद का सम्बंध था जिसके बारे में राजस्थान के डीजीपी एम एल लाठर ने कहा है कि गौस कराची स्थित दावत-ए-इस्लामी के दफ़्तर गए थे. दावत-ए-इस्लामी एक सुन्नी इस्लामिक संगठन है. इसका गठन पाकिस्तान में 1981 में मोहम्मद इलियास अत्तार क़ादरी ने किया था. यह लोगों को इस्लाम स्वीकार कराने का काम करता है.

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने भी अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस से कहा है, ”गौस 2014 में कराची गया था और वहाँ 45 दिन रहा था. इसके बाद 2018-19 में अरब के देशों में गया था. इसके अलावा वह नेपाल भी गया था. पिछले दो-तीन सालों से पाकिस्तान में 8 से 10 नंबरों पर फ़ोन करता था.”
राजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जो अपराध किया गया है, वह कोई आम आदमी का नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एनआईए ने एफ़आईआर दर्ज की है और इसके नेटवर्क का पता लगाया जाएगा.
भारत मे ऐसे आतंकी व नृशंस हत्याएं न हो इसके लिए ऐसे संगठनों तथा फतवा जैसे जघन्य कृत पर पूर्ण रोक लगना चाहिए इसके लिए सरकार कोई ठोस कानून बनाये

उन्होंने गृह मंत्रालय द्वारा कन्हैया लाल की हत्या की जांच की NIA से कराने का स्वागत किया और इसे उचित समय पर उचित निर्णय बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *