मसूरी रविवार को सात से आठ पर्यटको ने एक स्थानीय युवक पर गाड़ी को साइड ना देने पर चाकुओं और डंडो से वार कर दिया जिससे स्थानीय युवक बूरी तरीके से जख्मी हो गया जिसको स्थानीय लोगों की मदद से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया बताया जा रहा है कि पर्यटकों द्वारा कुकरी से युवक में करीब 7 से 8 वार किए गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं स्थानीय लोगों ने मसूरी लाइब्रेरी चौकी का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा कर रहे हैं वह पर्यटक की गाडी और बलेटबाइक को भी तोड फोड कर डाली वह लोगो को सभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। लोगों का कहना है कि पर्यटकों की गाड़ी से लाठी-डंडे हथियार और शराब की पेटियां भरी पड़ी है ऐसे में यह सभी लोग मसूरी में माहौल खराब करने के लिए आ रहे हैं । मसूरी में र्प्यटक सीलन चर्म पर है भारी सख्या में पर्यटक आ रहे है जिसमें कई असमाजिक तत्व भी आ रहे है मसूरी में पुलिस की भारी कमी है जिस कारण मसूरी में यातायात व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्थाओं को बनाने में काफी परेशानी आ रही है जिससे स्थानीय लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। स्थानीय लोगों ने वेबली गेट और गांधी चौक पर जमकर बवाल किया और सभी सात से आठ पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है पुलिस द्वारा 2 पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 5 से 6 लोग अभी भी फरार बताए जा रहे हैं वहीं घायल युवक का मसूरी कब जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताते कि मसूरी में मात्र एक कोतवाल, एएसआई और एक एसआई की नियुक्त किये गए है जबकि मसूरी में 7 एसआई के पद है और 96 कास्टेबल के तिसमें से मात्र 32 कास्टेबल मसूरी में तैनात किये गए है वह महिला पुलिस कर्मी ना के बराबर है। लोगो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कृषि मंत्री मसूरी विधायक गणेश जोशी से मसूरी में पुलिस फोर्स बढाने की मांग की है।
Related Articles
गंगनहर रेलवे पुल पर लटका हुआ मिला एक बुजुर्ग का शव। Uttarakhand 24×7 Live news
ब्रेकिंग रुड़की रुड़की गंगनहर रेलवे पुल पर लटका हुआ मिला एक बुजुर्ग का शव मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीम जांच में जुटी,शव की नही हो पाई शिनाख्त सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जीआरपी को दी शव मिलने की सूचना मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर […]
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय तथा प्रशासकीय स्वीकृति की प्रदान । UK24X7LIVENEWS
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय तथा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने जनपद हरिद्वार के विधान सभा क्षेत्र रूड़की के अन्तर्गत विभिन्न दो मोटर मार्गों के निर्माण कार्यों हेतु 306.23 लाख रूपये की वित्तय स्वीकृति प्रदान की है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के अन्तर्गत विभिन्न […]
दुर्गम क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी। Uttarakhand 24×7 Live news
देहरादून,लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अत्यंत दुर्गम क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों व आसपास के क्षेत्रों पर निगरानी रखने के लिए उत्तराखंड पुलिस ड्रोन द्वारा निगरानी रखेगी। उत्तराखंड में विषम भौगोलिक स्थितियों की वजह से अनेक ऐसे स्थान हैं जहां पर सी.सी.टी.वी कैमरा लगाया जाना सम्भव नहीं हैं एवं जहां सर्विलांस एवं फोटो वीडियोग्राफी अत्यंत […]