Uttarakhand

मसूरी में पर्यटकों ने स्थानीय युवक पर किया जानलेवा हमला, चाकुओं से किये गए वार ।

मसूरी रविवार को सात से आठ पर्यटको ने एक स्थानीय युवक पर गाड़ी को साइड ना देने पर चाकुओं और डंडो से वार कर दिया जिससे स्थानीय युवक बूरी तरीके से जख्मी हो गया जिसको स्थानीय लोगों की मदद से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया बताया जा रहा है कि पर्यटकों द्वारा कुकरी से युवक में करीब 7 से 8 वार किए गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं स्थानीय लोगों ने मसूरी लाइब्रेरी चौकी का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा कर रहे हैं वह पर्यटक की गाडी और बलेटबाइक को भी तोड फोड कर डाली वह लोगो को सभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। लोगों का कहना है कि पर्यटकों की गाड़ी से लाठी-डंडे हथियार और शराब की पेटियां भरी पड़ी है ऐसे में यह सभी लोग मसूरी में माहौल खराब करने के लिए आ रहे हैं । मसूरी में र्प्यटक सीलन चर्म पर है भारी सख्या में पर्यटक आ रहे है जिसमें कई असमाजिक तत्व भी आ रहे है मसूरी में पुलिस की भारी कमी है जिस कारण मसूरी में यातायात व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्थाओं को बनाने में काफी परेशानी आ रही है जिससे स्थानीय लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। स्थानीय लोगों ने वेबली गेट और गांधी चौक पर जमकर बवाल किया और सभी सात से आठ पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है पुलिस द्वारा 2 पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 5 से 6 लोग अभी भी फरार बताए जा रहे हैं वहीं घायल युवक का मसूरी कब जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताते कि मसूरी में मात्र एक कोतवाल, एएसआई और एक एसआई की नियुक्त किये गए है जबकि मसूरी में 7 एसआई के पद है और 96 कास्टेबल के तिसमें से मात्र 32 कास्टेबल मसूरी में तैनात किये गए है वह महिला पुलिस कर्मी ना के बराबर है। लोगो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कृषि मंत्री मसूरी विधायक गणेश जोशी से मसूरी में पुलिस फोर्स बढाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *