महिला सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार गंभीर, रिजॉर्ट में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश जल्द, नियमावली लाएगी सतपाल महाराज। Uttrakhand24×7livenews
अंकिता हत्याकांड की घटना के बाद अब महिला सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार और गंभीर हो गई है
होटल और रिजॉर्ट में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में जल्द नियमावली बनाई जाएगी। होटल, रिजॉर्ट और गेस्ट हाउस में काम कर रही महिलाओं की सुरक्षा के के लिए पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा।
उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को सख्त सजा दिलवाने के लिए प्रदेश सरकार कड़े कदम उठा रही है।
होटल रीजोर्ड होमस्टे में काम करने वाली महिलाओं, बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए पर्यटन विभाग को निर्देशित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध रूप से बनाए गए होटल और रिसोर्ट को सील किया जाए। प्रदेश में जितने भी होटल और रिसोर्ट संचालित किए जा रहे हैं उन सब का सर्वे कराया जाए। सीएम ने कहा कि अंकिता के हत्यारों को हर हाल में कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
हालिया घटना में पौड़ी जिले के यमकेश्वर स्थित गंगा भोगपुर में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली अंकिता भण्डारी की जघन्य हत्या पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की बात कही है। उन्होने कहा कि जल्दी से जल्दी फास्ट ट्रेक कोर्ट से इसका निर्णय होना चाहिए ताकि घटना में लिप्त लोगों को इस बात का सबक मिल सके। अपराधियों को ऐहसास होना चाहिए कि ऐसे जघन्य अपराध का क्या परिणाम होता है। अंकिता भण्डारी की जघन्य हत्या की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं
अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जाएंगे। इसको लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष की और से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई है।यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में हुई अंकिता हत्याकांड की घटना ने देवभूमि को शर्मसार कर दिया
उत्तराखंड में आगे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए एक और सख्त कानून बनाया जाना चाहिए हालांकि महिला सुरक्षा के लिए पहले से ही कई कानून बने हैं लेकिन कई मामलों में पुलिस और प्रशासन की लापरवाही महिला सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन जाती है
