मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को 2025 तक हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर कहा जन भावनाओं के अनुरूप प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। उत्तराखंड की जनता से किए वायदों को पूरा करने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार से देवभूमि उत्तराखंड के विकास के लिए पूरा सहयोग मिल रहा है, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता के आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की देवतुल्य जनता के सहयोग से राज्य को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाया जायेगा। राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।
Related Articles
उत्तरकाशी : बिरजा इंटर कालेज में हुआ मात्र सम्मेलन, अहम विषयों पर हुई चर्चा । UK24X7LIVENEWS
बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में मात्र सम्मेलन की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान छात्रों और विद्यालय के विकास पर चर्चा हुई। साथ ही बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले बच्चों को परीक्षा के तनाव, अवसाद और भय दूर करने के लिए परीक्षा पर्व का एजेंडा बनाकर माताओ की काउंसिलिंग भी की गई। शुक्रवार को […]
देशभर के रेशम उत्पादकों का सात दिवसीय मेला लगेगा देहरादून में। Uttarakhand 24×7 live news
सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा है कि, देशभर के सिल्क उत्पादकों सात दिवसीय मेला- प्रदर्शनी देहरादून में आयोजित की जाएगी। इसमें केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा। सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत आज शुक्रवार शाम 4:00 बजे राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना निदेशालय देहरादून में सहकारिता के अधिकारियों को […]
जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज से मिले सीएम धामी जाना हाल-चाल शीघ्र कुशल होने की की कामना। Uttarakhand 24×7 Live news
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज से भेंट कर उनकी कुशल क्षेम पूछी तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री ने जगदगुरू रामभद्राचार्य का उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की।