उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के तहत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट अब तेजी से आगे बढ़ेंगे, जी हां कॉरपोरेशन में प्रबंध निदेशक के तौर पर चार्ज लेने वाले पीसी ध्यानी ने आज अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए अपनी प्राथमिकताओं को जाहिर किया और तमाम योजनाओं में तेजी लाने की बात कही.
उत्तराखंड में पिटकुल के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी पीसी ध्यानी ने आज संभाल ली. इसके साथ ही जिम्मेदारी संभालने के साथ पीसी ध्यानी ने कारपोरेशन के अधिकारियों की बैठक ली और इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं में मौजूदा स्थितियों को जाना. आपको बता दें कि पीसी ध्यानी पिटकुल में एमडी एचआर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और अब शासन ने उन्हें प्रबंध निदेशक की भी अधिक जिम्मेदारी दी है. प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता योजनाओं को समय से आगे बढ़ाने की है, प्रबंध निदेशक ने निर्माणाधीन 132 केवी पिथौरागढ़ चंपावत लाइन, बिंदाल पुरकुल लाइन, तपोवन पीपलकोटी लाइन, पीपलकोटी श्रीनगर परियोजना, 220 केवी उप संस्थान बरम, l&t बरहम लाइन की समस्याओं को फौरन दूर करने और समय से इन परियोजनाओं को पूरा करने की बात कही। उधर एडीबी पोषित प्रस्तावित परियोजनाएं जिसमें 400 केवी उप संस्थान लंढौरा, 220 केवी उप संस्थान सेलाकुई और मंगलौर, 132 केवी उप संस्थान लोहाघाट, आरा घर, धोला खेड़ा, खटीमा और सरवन खेड़ा, पिथौरागढ़- चंपावत लाइनों के समय बद्ध रूप से पूरा किए जाने के भी प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए।