चूहे की मौत ही खोलेगी राज
आरोपियों का क्या देनी है सजा, जेल की सलाखें या कुछऔरuklive24×7
उधम सिंह नगर में गैस लीक प्रकरण में एक ऐसा मामला समाने आया है जिसने सभी को आश्चर्य में डाल दिया. विगत दिनों हुए गैस लीक प्रकरण में हुई चूहे की मौत के बाद चूहे का पोस्टमार्टम कराया गया है। अब चूहे का पोस्टमार्टम गैस लीक का राज खोलेगा। क्षेत्र में चूहे के पोस्टमार्टम की घटना एक चर्चा का विषय बनी हुई है।आपको बता दें कि बीते 30 अगस्त को उधम सिंह नगर मुख्यालय रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में स्थित आजाद नगर के एक कबाड़ के गोदाम में जहरीली गैस रिसाव होने के बाद प्रशासन सहित 38 लोगों की हालत बिगड़ गई थी,जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंचे एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा, सीओ सिटी आशीष भारद्वाज, सीएफओ वंश बहादुर यादव जहरीली गैस रिसाव की चपेट में आ गए थे जिन्हें आनन-फानन में रुद्रपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था. पुलिस को यह पता चला कि जिस सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव हुआ था उसमें क्लोरीन गैस मौजूद थी, इस मामले में पुलिस ने कबाड़ी बबलू कश्यप और उसे जहरीली गैस का सिलिंडर बेचने वाले जल संस्थान के डेलीवेज कर्मी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,जबकि दूसरे डेलीवेज कर्मी वीरपाल की पुलिस तलाश कर रही है. इसी दौरान इस जहरीली गैस की चपेट में एक चूहा भी आया था जिसकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने इस चूहे को शील कर मृत चूहे के पोस्टमोर्टम के लिए बरेली लेब भेज दिया है. अब चूहे का पोस्टमार्टम गैस लीक का राज खौलेगा.दरअसल इस पूरे मामले में पुलिस को यह पता तो चल गया है कि गैस सिलेंडर में क्लोरीन गैस मौजूद थी और जिस के रिसाव से रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव हुआ है लेकिन पुलिस के पास न्यायालय में साइंटिफिक एविडेंस के साथ इस पूरे मामले को रखने के लिए जहरीली गैस लीक कांड की चपेट में आने से मृत चूहे का पोस्टमार्टम कराया है। जिसके लिए उसे बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) भेज दिया है. इस पूरे मामले में चूहे के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ हो जाएगा कि आखिरकार चूहे की मौत किस गैस की चपेट में आने से हुई,जिसके बाद इस पूरे मामले में गिरफ्तार आरोपियों को सजा दिलाने में पुलिस को पुख्ता सेंटिफिक एविडेंस मिल जाएगा.
