भारत में अमेरिकी ,दूतावास ने पत्र लिखकर, उत्तराखंड पुलिस ,और एसडीआरएफ, उत्तरकाशी का किया धन्यवाद जानिये क्या है वजह। Uklive24×7
भारत में अमेरिकी दूतावास ने उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ उत्तरकाशी की टीम का धन्यवाद कर धन्यवाद पत्र उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार को प्रेषित किया दरअसल उत्तरकाशी में 18 अगस्त को देव डोली यात्रा में शामिल हुए एक अमेरिकी एन आर आई डोडीताल पैदल ट्रैक पर लापता हो गया था। विदेशी नागरिक की लापता होने की सूचना एसडीआरएफ उत्तरकाशी को 19 अगस्त को मिली जैसे ही लापता होने की सूचना मिली एसडीआरएफ की6 सदस्यीय टीम 18 किलोमीटर डोडीताल पैदल ट्रैक लापता ब्यक्ति की खोजबीन के लिए रवाना हुई और एसडीआरएफ की टीम ने लापता विदेशी अमेरिकी नागरिक की 4 दिन तक जंगलों में काफी खोजबीन की और कड़ी मशक्कत के बाद 22 अगस्त को SDRF की टीम ने विदेशी नागरिक राजीव राव को सकुशल रेस्क्यू किया। इसके लिए भारत में अमेरिकी दूतावास ने उत्तराखंड पुलिस और उत्तरकाशी एसडीआरएफ की टीम का धन्यवाद किया।
