गुलदार ने ली युवक की जान, पैंथर गांव निवासी मगनलाल को बनाया निवाला ! UK24X7LIVENEWS
उत्तरकाशी जनपद केे डुण्डा प्रखंड के पैंथर गांव निवासी मगन लाल पुत्र इन्द्रू उम्र 35 वर्ष रात्रिसांय को ब्रह्मखाल बाजार से अपने घर जा रहा था इसी बीच घात लगाए गुलदार ने कुमराडा के पास रास्ते में हमला कर दिया जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय के द्वारा पुलिस चौकी गेंवला पर मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बताते चलें कि इससे पहले भी भण्डारस्यूं क्षेत्र में कई बार गुलदार ने दहशत मचाई थी और बच्चों पर जानलेवा हमला भी किया। गुलदार की दहशत मचाने की शिकायत स्थानीय लोगों व जन प्रतिनिधियों ने वन विभाग को दी और गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई लेकिन वन विभाग ने दो चार दिन तक गस्त बढाई और उसके बाद मामले को ठंण्डे बस्ते में डाल दिया। वन विभाग की लापरवाही से आज यह बड़ा हादसा हो गया।
✍️मनमोहन भट्ट
