आज दिनांक 08/03/22 को महिला थाने में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ0 अलकनंदा अशोक महोदया की प्रेरणा एवम डॉ0 नंदिता जिलाध्यक्ष उपवा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस परिवार की महिलाओं एवम पुलिस कार्मिकों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन ओसीन जोशी द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन महिला थानाध्यक्ष/ नोडल UPWWA श्रीमती बरखा कन्याल द्वारा किया गया तथा अतिथिगण डाँ० प्रीति पंत CMS महिला अस्पताल अल्मोड़ा, डॉ० हेमलता व समस्त मेडिकल स्टॉफ का स्वागत पुष्पगुच्छ व पुरुस्कार देकर स्वागत किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक ओसीन जोशी द्वारा महिलाओ को जागरूक करते हुए, बताया गया कि आजकल महिलाये पुरुषों से कम नही है। महिलाओं को समानता का अधिकार है। आजकल सभी को अपनी लडकियो को शिक्षा देनी चाहिये ताकि उनसे एक नये शिक्षित समाज का निर्माण हो सके। हमें भी एक जागरुक नागरिक के रूप में अशिक्षित समाज के लोगो को समझाना चाहिये कि वह भी अपनी बच्चियों को शिक्षित करें। परिवार की देखरेख के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे। डाँ० प्रीति पंत व डॉ० हेमलता द्वारा महिलाओ में होने वाले कैंसर ( सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर, ओवेरी कैंसर आदि) व उनके प्रकार के बारे में विस्तृत व रुप से जानकारी दी गयी। साथ ही उक्त मेडिकल स्टॉफ द्वारा थाने में अतिथिगढ के रूप में आयी महिलाओ का रुटीन हेल्थ चैकअप किया गया। थाने में महिलाओ के मनोरंजन हेतु कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।