HEADLINES Latest news Social media Society Uttarakashi UK-10 Uttarakhand

नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की एक और कार्रवाई । UK24X7LIVENEWS

नशाखोरी पर लगाम लगाने और नारकोटिक्स के बढ़ते मामले पर रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखंड महोदय के निर्देशन में एस0पी0 उत्तरकाशी, श्री पी0के0 राय द्वारा जनपद उत्तरकाशी में नशे व ड्रग्स के खिलाफ जंग छेड रखी है, उत्तरकाशी के युवाओं को नशे के जंजाल से बचाने के लिए उनके दिशानिर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ ‘नशामुक्त उत्तरकाशी’ अभियान चलाया जा रहा है। उनके द्वारा एक ओर जनपद पुलिस को नशे के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाकर आम जनता व युवाओं को जागरूक करने तथा दूसरी तरफ सभी क्षेत्राधिकारियों/कोतवाली/थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी/एडीटीएफ को नशे के सौदागरों व अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये है, नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस एक के बाद एक नशा तस्कर को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है, इस कडी में श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, सीओ बड़कोट के पर्यवेक्षण में नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए एसओ पुरोला, श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी यमुनावैली की संयुक्त टीम द्वारा गत रात्रि में चैकिंग के दौरान स्थान कमल संस्कृत विद्यालय, नौगांव रोड से दो युवकों राजा तोमर व विजय कुमार को स्विफ्ट कार (UK 01Y 0215) से 1 किलो 7 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

उक्त दोनों युवकों के खिलाफ थाना पुरोला पर धारा 08/20/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन सीज किया गया। ये दोनों युवक मोरी क्षेत्र से चरस इकट्ठा कर अच्छे मुनाफे के लिए उसे शिवरात्रि पर्व पर कनखल, हरिद्वार में बेचने के लिए ले जा रहे थे।

बरामद माल- 01 किलो 07 ग्राम अवैध चरस(कीमत करीब- 1,07000 रु0/

गिरफ्तार अभियुक्त:
1- राजा तोमर पुत्र श्री सुलेख चन्द तोमर निवासी सुखपुरा कॉलोनी, कनखल हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष।
2- विजय कुमार पुत्र श्री कृष्ण पाल निवासी ग्राम गालीबपुर, खतौली, मुजफ्फरनगर,UP उम्र 35 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *