मसूरी में एक टैक्सी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, वाहन चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान ! UK24X7LIVENEWS
पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती है इसके चलते आज शहर के क्लाउड एंड के पास सवारी छोड़ कर वापस जाते समय एक टैक्सी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार चालक ने कूद कर जान बचा ली।
कोतवा गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि एक टैक्सी इंडिगो व्हाइट रंग की कार नंबर यूके 07 टीए 8130 मसूरी के क्लाउंड एंड के समीप सवारी लेकर गई थी व सवारी को उतार कर टैक्सी चालक एलकेडी मार्ग से देहरादून वापस जा रहा था, लेकिन किमाड़ी से तीन किमी पहले टैक्सी के ब्रेक फेल हो गये जिसके कारण कार अनियंत्रित हो गई व करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी लेकिन चालक को जैसे ही पता चला की कार के ब्रेक फेल हो गये हैं उन्होंने कूद मार कर अपनी जान बचा ली। कार चालक 24 वर्षीय अनिल राठौर पुत्र सुरेश निवासी कुसुम बिहार सिंगलमंडी देहरादून है। चालक पूरी तरह सुरक्षित है ।
