विश्व कैंसर जागरूकता अभियान के अवसर पर आज 07.02.2022 को पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल की अध्यक्षता में Uttarakhand Police wives welfare association (UPWWA) के अंतर्गत पुलिस कर्मियों तथा उनके परिवार जनों को कैंसर के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में सर्वप्रथम एसएसपी महोदय द्वारा जागरूकता सेमिनार हेतु आमंत्रित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर के. सी. पांडे तथा डॉ जलज गौड़, असिस्टेंट प्रोफेसर, कैंसर डिपार्टमेंट का अभिवादन किया गया। तत्पश्चात डॉक्टरों द्वारा कैंसर के प्रकार, लक्षण एवम उपचार के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। समाज में कैंसर के संबंध में फैली भ्रांतियो के बारे मे सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों एवम उनके परिवार जनों को जागरूक किया गया। कैंसर की समस्याओं, बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित परामर्श/सुझाव दिये गये तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर समय से जांच करने की सलाह दी गयी। चिकित्सक टीम द्वारा सेमिनार में मौजूद पुलिस कर्मचारियों के सभी स्वास्थ समस्या संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए गए।
सेमिनार में हरबंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी पुलिस ओप्स, नोडल अधिकारी उपवा श्रीमती विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी यातायात, पुलिस कर्मी एवम अन्य पुलिस परिवारजन मौजूद रहे।