“जल्द शुरू होगा उत्तराखंड में SIR, आयोग ने तेज की तैयारियां। Uttarakhand 24×7 Live news

0
IMG-20251204-WA0104.jpg

12 राज्यों के बाद अब उत्तराखंड में भी जल्द शुरू होगा SIR, निर्वाचन आयोग ने तेज की तैयारियाँ

उत्तराखंड में SIR की तैयारियाँ अब तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने बताया कि आयोग ने प्री-SIR फेज की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य का कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से बाहर न रह जाए।

उन्होंने कहा कि फील्ड ऑफिसर राज्य के हर मतदाता तक पहुँचेंगे और 2003 की मतदाता सूची को वर्तमान मतदाता सूची से मैप किया जाएगा। इससे यह पता लग सकेगा कि किसका नाम पहले था और अब छूटा तो नहीं है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि—

पहला SIR वर्ष 2003 में हो चुका था

बिहार और देश के 12 अन्य राज्यों के बाद अब उत्तराखंड में दूसरे चरण का SIR शुरू होने वाला है, जिसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

मैपिंग कैसे होगी?

वर्तमान मतदाता सूची में शामिल 40 वर्ष तक की उम्र के ऐसे मतदाता, जिनके नाम 2003 की सूची में भी थे, उनकी मैपिंग सीधे BLO ऐप के माध्यम से होगी।

वहीं जिन मतदाताओं की उम्र 40 वर्ष या उससे अधिक है और वे किसी कारण से 2003 की लिस्ट से छूट गए थे, उनकी मैपिंग उनके माता-पिता या दादा-दादी के नाम के आधार पर प्रोजनी मैपिंग के जरिए की जाएगी।

राजनीतिक दलों से अपील

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से भी आग्रह किया है कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें, ताकि BLO के साथ मिलकर इस प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाया जा सके। इससे फाइनल रोल जारी होने से पहले कोई भी मतदाता शिकायत कर सकेगा कि उसका नाम सूची से छूटा है।

हेल्प डेस्क की व्यवस्था

इसके साथ ही सभी जिलों में ERO की निगरानी में विशेष हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे, जहाँ किसी भी मतदाता को अपने नाम से संबंधित जानकारी और सहायता मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed