आमजन की सुरक्षा दून पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता। Uttarakhand 24×7 Live news
विगत आतंकी घटना के बाद पुलिस मुख्यालय देहरादून ने आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस ने आज 25/11/2025 को जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने सीमावर्ती चेक पोस्टों, आंतरिक मार्गों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच की।
बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों और व्यक्तियों का सत्यापन करते हुए आवश्यक पूछताछ भी की गई।
एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार यह सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है।
