ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई। Uttarakhand 24×7 Live news

0
IMG-20251121-WA0068.jpg

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड में ऑपरेशन कॉलनेमी अभियान लगातार जारी है। देहरादून पुलिस लगातार अवैध और फर्जी तरीके से नाम पता बदलकर रह रहे व्यक्तियों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चालाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। देहरादून में अवैध रूप से बार्डर क्रास कर भारत में आकर रह रहे एक बांग्लादेशी पुरूष के नेहरुकोलोनी क्षेत्र में एक महिला के साथ रहने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने उक्त दोनों संदिग्ध महिला व पुरूष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हिरासत में लिये गये व्यक्ति ने अपना असली नाम बांग्लादेशी ममून हसन और महिला ने अपना नाम रीना चौहान तहसील त्यूणी जनपद देहरादून बताया।
सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्ता रीना द्वारा बताया गया कि वह वर्तमान में ममून हसन के साथ अलकनंदा इन्क्लेव नेहरू कालोनी में किराये पर रह रही है व उसके द्वारा ममून हसन के भारत के फर्जी प्रमाण पत्र अपने पूर्व पति सचिन चौहान के नाम पर बनाये गये हैं तथा वर्तमान में वह ममून हसन (सचिन चौहान) के साथ पति पत्नी के रूप में रह रहे हैं। अभियुक्त व अभियुक्ता द्वारा षडयंत्र कर भारत के फर्जी पहचान पत्र बनवाकर अवैध रूप से भारत में निवास करने पर अभियुक्त व अभियुक्ता के विरूद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर अन्तर्गत धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि व धारा 3 पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920 व 14 विदेशी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त व अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से फर्जी प्रमाण/पहचान पत्र व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गये हैं। फर्जी पहचान पत्र बनवाने में अभियुक्त व अभियुक्ता की सहायता करने वाले भी पुलिस के रडार पर हैं। जिनके विरूद्ध भी पुलिस सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed