सीएम धामी ने किया बीजेपी जिले कार्यालय का उद्घाटन। Uttarakhand 24×7 Live news
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुड़की पहुंचे ।।जहां उन्होंने बीजेपी के रुड़की संगठनात्मक जिला कार्यालय का उद्घाटन और विधिवत लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह कार्यालय रुड़की क्षेत्र की 6 विधानसभाओं की समस्याओं के समाधान का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि यह भवन भाजपा के कार्यकर्ताओं की ऊर्जा, संगठनात्मक मजबूती और जनसेवा का प्रतीक रहेगा।
उन्होंने कहा कि धनतेरस के शुभ अवसर पर इस कार्यालय का उद्घाटन होना एक सौभाग्य और शुभ संकेत है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं और स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ संकल्प को सशक्त बनाते हुए इस दिवाली पर भारत में निर्मित उत्पादों की खरीद को प्राथमिकता दें, जिससे देश के कारीगरों और उद्यमियों को प्रोत्साहन मिल सके। साथ बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार बनने जा रही लोगों में भारी उत्साह है।।
