सीएम धामी ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। Uttarakhand 24×7 Live news

0
IMG-20251007-WA0073.jpg

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनका भावपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा “रामायण के रचयिता, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि न केवल महान साहित्यकार थे, बल्कि उन्होंने समाज को सत्य, धर्म, प्रेम और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और हमें समरसता, सद्भाव, करुणा और मानवता जैसे मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देती हैं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन सामाजिक समरसता और समानता का प्रतीक है। उन्होंने यह संदेश दिया कि प्रत्येक व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से क्यों न हो, अपने कर्म, ज्ञान और साधना के बल पर समाज में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed