अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम का उत्तराखंड दौरा। Uttarakhand 24×7 Live news
अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम का उत्तराखंड दौरा
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिलों का करेगी निरीक्षण
नई दिल्ली,देहरादून। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास से संबंधित कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से केंद्र सरकार की एक अंतर मंत्रालयी टीम उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों का भ्रमण करेगी। यह टीम उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिलों का दौरा कर वहाँ आपदाओं से हुई क्षति, राहत एवं पुनर्वास कार्यों का मूल्यांकन करेगी।
इस टीम का नेतृत्व गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री आर. प्रसन्ना कर रहे हैं। उनके साथ छह अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी टीम में शामिल हैं:
शेर बहादुर, अनु सचिव,
सुधीर कुमार, अधीक्षण अभियंता,
विकास सचान, उप निदेशक,
पंकज सिंह, मुख्य अभियंता,
डॉ. वीरेन्द्र सिंह, निदेशक।
टीम का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत आपदा क्षति के आंकलन की पुष्टि करना, प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करना, तथा केंद्र को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करना है ताकि संभावित वित्तीय सहायता और पुनर्वास योजनाएं प्रभावी ढंग से लागू की जा सकें।
दौरे के दौरान टीम स्थानीय प्रशासन, प्रभावित नागरिकों और राहत कार्यों में संलग्न एजेंसियों से भी संवाद करेगी।
