Breaking Culture Dehradun UK-7 Haridwar UK-08 header HEADLINES Latest news Political Trending Uttarakhand

सीएम धामी ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं प्रगति की कामना की। Uttarakhand 24×7 Live news

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मुख्य सेवक के रूप में 4 वर्ष पूर्ण होने पर हरिद्वार पहुॅचकर हरकी पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में मां गंगा की पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश की खुशहाली एवं प्रगति की कामना करते हुए हरि की नगरी हरिद्वार में आने आले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूर्ण करने की भी मां गंगे से प्रार्थना की। इस दौरान पूर्व सासंद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य सभा सासंद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विनय रुहेला, श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरकी पौड़ी पर आयोजित नदी उत्सव कार्यक्रम में कहा कि नदियां केवल जल स्त्रोत मात्र नहीं हैं, बल्कि प्राचीन काल से ही सामाजिक, आर्थिक एवं धार्मिक प्रगति का आधा स्तम्भ रही हैं। ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए भी नदियों का संरक्षण एवं संवर्धन बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी नदियों की स्वच्छता एवं निर्मल बनाए रखने के लिए मां के समान नदियों का सम्मान करें और नदियों को स्वच्छ एव निर्मल बनाए रखें। इस अवसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी श्रद्धालुओं द्वारा दोनो हाथ उठाकर मां के समान नदियों का सम्मान करने तथा भविष्य में कभी भी नदियों को दूषित न करने का संकल्प लिया गया।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकाल के चार साल पूर्ण होने पर ऋषिकुल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उमडे जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करने और जनहित विकास परख योजनाआंे को लागू करने की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद हरिद्वार की 550 करोड़ लागत की 107 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें 281 करोड़ से 100 योजनाओं का लोकार्पण और 269 करोड़ की धनराशि से 07 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *