Breaking Mussoorie Social media Society Trending Uttarakhand

कल देर श्याम ग्लोगी पॉवर हाउस के पास हुई दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल । UK24X7LIVENEWS

मसूरी देहरादून मार्ग पर ग्लोगी पावर हाउस के पास देर रात को मोटरसाइकिल में सवार दो युवक पैराफिट से टकराकर खाई में जा गिरी जिसमें से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में वह एसडीआरएफ, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई। पुलिस एसडीआरएफ और फायर सर्विस के जवानों के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से खाई के बीच में फसा एक युवक को खाई से निकाला गया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून अस्पताल भेजा गया जबकि दूसरे युवक की गहरी खाई में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना में घायल हुए लोगों को रेस्क्यू करती टीम

वहीं मृतक युवक को खाई से निकालने में पुलिस एसडीआरएफ और फायर सर्विस के जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खाई के बीचो बीच फंसे 20 वर्षीय सूरज पुत्र राजदेव प्रसाद निवासी पटेल नगर देहरादून को खाई से निकाला गया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया वही सूरज नीट की तैयारी कर रहा है वही सुनील टम्टा की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि यह दोनों दोस्त मोटरसाइकिल से देहरादून से मसूरी आ रहे थे कि अचानक उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई जिससे दोनों गहरी खाई में जा गिरे जबकि मोटरसाइकिल सड़क पर ही पलट गई। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है मृतक सुनील के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दे दी गई है

रिपोर्ट : सुनील सोनकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *