बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष की नाम का कल होगा औपचारिक ऐलान। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का औपचारिक ऐलान कल होगा। चुनाव अधिकारी हर्ष मल्होत्रा कल नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेंगे। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी खजानदास ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है और केवल महेंद्र भट्ट ने ही प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन किया है, जो वर्तमान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि अब औपचारिक तौर पर कल महेंद्र भट्ट के नाम का ऐलान केंद्र की ओर से नियुक्त चुनाव अधिकारी करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया काफी पहले से चल रही थी, लेकिन पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के चलते इस चुनाव को बीच में ही रोक दिया गया था।
