देहरादून में FDA की बड़ी कार्रवाई, 500 किलो मिलावटी पनीर जब्त। Uttarakhand 24×7 Live news
राजधानी देहरादून में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने छापेमारी कर 500 किलो मिलावटी पनीर जब्त किया है। यह पनीर न केवल खाद्य सुरक्षा मानकों के खिलाफ था, बल्कि आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो सकता था। जिला FDA अधिकारी मनीष सयाना और रमेश सिंह ने स्थानीय पुलिस की टीम के साथ भंडारी बाग क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए एक वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 500 किलो पनीर बरामद किया गया, जिसे बेहद अस्वच्छ प्लास्टिक की बोरियों से ढककर और खुले में ढोया जा रहा था। मौके पर पनीर की भौतिक जांच की गई और प्रारंभिक दृष्टया यह मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त पाया गया।
