चारधाम यात्रा को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर सीएम धामी। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। प्रदेश में यात्रा को लेकर उत्साह का माहौल लगातार जारी है। सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा राज्य के लिए उत्सव की तरह है और यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सीएम धामी ने बताया कि 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। 2 मई को बाबा केदार और 4 मई को भगवान बदरी विशाल के कपाट खुलेंगे। सीएम धामी ने कहा कि यातायात, पेयजल, सुरक्षा सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुचारू कर दी गईं हैं और यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरे किए गए हैं।
