पहाड़ों की रानी मसूरी में 27 दिसंबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विंटर लाइन कार्निवल कोविड के नये वैरीएंट ओमीक्रोन के प्रदेश में बढ़ते कदम को लेकर स्थगित कर दिया गया है । बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में लगातार ओमीक्रोन के मरीज मिलने के बाद उच्च अधिकारियों द्वारा यह कदम उठाया गया है।
मसूरी में 27 से 29 दिसंबर तक तीन दिवसीय विंटर लाइन कार्निवल आयोजित किया जाना था इसके तहत 27 तारीख को फूड फेस्टिवल भी आयोजित होना था परंतु कोविड ओमीक्रोम को देखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा फिलहाल विंटर लाइन कार्निवल को स्थगित कर दिया गया है। मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और विंटर लाइन के नोडल इंचार्ज आशुतोष सती ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद 27 दिसंबर से मसूरी में होने वाले कार्निवल को स्थगित कर दिया गया है वहीं मसूरी में बढ़ते पर्यटकों को के दबाव को देखते हुए कोविड के नियमों का पालन कराए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है।
उन्होंने कहा कि विकएंड और नए साल के जश्न को लेकर मसूरी में पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है वहीे कोविड के नियमों का पालन कराया जाना भी चुनौती है इसको लेकर सभी बड़े आयोजनों पर रोक लगाने के लिए सरकार कदम उठा सकती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि सभी लोग 2 गज की दूरी मांस है जरूरी का हर हाल में पालन करें वही अपने हाथ भी लगातार सैनिटाइज करते रह। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कोविडकी दोनो डोस ले रखी है वहां भी बेपरवाह ना हो उनको भी कोविड के नियमों का पालन हर हाल में करना होगा।
रिपोर्ट : सुनील सोनकर