नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को सीएम धामी ने दिया नियुक्ति पत्र। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए।राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सीएम धामी ने 1300 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उत्तराखंड में सात राजकीय मेडिकल कॉलेज संचालित किया जा रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य निदेशक, कई प्राचार्य, सीएमओ, सीएमएस भी मौजूद रहे। प्रदेश में अब तक सरकारी विभागों में 22 हजार पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनिर्मित प्रेक्षागृह का भी लोकार्पण किया। यह प्रेक्षागृह
26 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बेहतर हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग में अनवरत ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। सभी नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को सीएम धामी ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मैं कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी में स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने जीवन की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की। यह नियुक्ति पत्र केवल सरकारी सेवा करना नहीं, बल्कि मानव सेवा के प्रति संकल्प का प्रतीक है। इस क्षेत्र में अपना योगदान देने वालों के लिए व्यवहार मरीजों और तीमारदारों के प्रति बहुत महत्वपूर्ण होता है।
