उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में उनके एक टिप्पणी से पहाड़ी समुदाय के लोग काफी नाराज़ थे। उसके बाद से ही लगातार प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग हो रही थी। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री आवास में पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा देने से पहले प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी और इसके बाद सीएम अवास पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी को इस्तीफा सौंपा। हालांकि पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल बेहद भाव खो गए और राज्य गठन आंदोलन के दौरान अपने योगदान के बारे में भी उन्होंने मीडिया को जानकारी दी। प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफे के एलान करने से पहले अपनी धर्मपत्नी के साथ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में बने उत्तराखंड शहीद स्मारक पहुंचे थे। उन्होंने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश विकास की तरफ बढ़े और प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे, इसका संकल्प लिया।
