होली से पहले मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, शिकंजे में मिलावटखोर। Uttarakhand 24×7 Live news
त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थों में मिलावट करके अधिक मुनाफा कमाने वाले मिलावटखोर अधिक सक्रिय हो जाते हैं। आम जनता की जान जोखिम में डालकर मोटी कमाई करने वालों पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह के कार्य करने वालों की जानकारी जनता विभाग को दे जिससे ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जा सके। पूरे प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। आयुक्त व स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर प्रदेशभर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कड़ी नजर रख रही हैं और लगातार छापेमारी कर रही है। देहरादून के धुलकोट, विकासनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 कुंतल पनीर और 60 किलो मावा जब्त किया गया। बताया जा रहा है कि यह पूरा सामान हरिद्वार के मंगलौर से लाया गया था और इसे प्रेमनगर, धुलकोट, सेलाकुई एवं सहसपुर में सप्लाई किया जाना था।
