उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज ऊंची पहाड़ी चोटियों पर शुरू हुई बर्फबारी। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम में परिवर्तन के चलते काफी गर्माहट महसूस की जा रही थी, लेकिन एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है।प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को ठंड का अहसास कराया है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होने से ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में आज पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जगहों पर बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं और ऊंची पहाड़ी चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। औली और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। औली में बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए सैलानी भी पहुंचने लगे हैं।
