उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केंद्र सरकार पर बोला हमला। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने
अडानी प्रकरण को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। करन माहरा ने कहा कि
रिश्वत देना और लेना कानूनी रूप से अपराध है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पूर्व में सेबी की अदानी से संलिप्तता को लेकर पहले ही चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि अदानी के पोर्ट पर 3 हजार करोड़ का नशा पकड़ा गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।अमेरिका की एजेंसी ने भ्रष्टाचार का खुलासा कर राहुल गांधी की बात को सच साबित किया। अदानी ने स्टॉक एक्चेंज में झूठा दावा किया कि उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं चल रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि अदानी द्वारा कोयला खरीद के बाद गुजरात में बिजली की दरें 2021 और 2022 में बिजली दो गुनी बढ़ी। इस पर भी राहुल गांधी ने बड़ा खुलासा किया था, लेकिन केंद्र सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि विदेशी धरती पर भ्रष्टाचार के खुलासे हो रहे हैं, लेकिन सरकार हम दो हमारे दो, अडानी और अंबानी की जांच करने में डर रही है। कांग्रेस की मांग है कि इसकी जांच कर इसे पब्लिक डोमेन के सामने रखा जाए।
