उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार सकारात्मक पहल कर रहा है। प्रदेश के दुरस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी सभी आधुनिक सुविधाओं को पहुंचने के लिए भी स्वास्थ्य मंत्री लगातार सकारात्मक पहल की बात कह रहे हैं। राजधानी देहरादून के जिला मेडिकल अस्पताल पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में नए मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया गया, जिसमें प्रीमेच्योर बेबी और अन्य छोटे बच्चों का बेहतर तरीके से इलाज हो सकेगा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी प्रदेशवासियों को ईगास पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस साल हरिद्वार मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हो गई है। इसके साथ-साथ हल्द्वानी और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज को लेकर भी प्रदेश सरकार की ओर से पहल की जा रही है और जल्द ही इन्हें भी शुरू कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की तैनाती को लेकर भी सरकार की ओर से बड़ी पहल की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सके।
Related Articles
न्याय के लिए स्वाभिमान यात्रा कांग्रेस महिला अध्यक्ष। Uttarakhand 24×7 Live news
अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने और अंकिता को न्याय दिलाने के लिए उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में महिला स्वाभिमान यात्रा निकाली। उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं दोनों क्षेत्रों में यह यात्रा निकाली गई। हर जगह महिला स्वाभिमान को […]
हिमस्खलन हादसे में बरामद 7 शवों में से 3 शवों को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया। Uttrakhand24×7livenews
उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी का डांडा-2 में हुए हिमस्खलन हादसे में बरामद 7 शवों में से 3 शवों को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया। उत्तरकाशी में 4 अक्टूबर को द्रौपदी का डांडा- 2 पीक पर आए एवलांच में 29 लोगों की मौत हो गई। इसमें अब तक 26 लोगों की डेड बॉडी रिकवर की जा चुकी […]
ऋषिकेश: गंगा किनारे सो रहे साधु को हाथी ने रौंदा, मौत से स्वर्गाश्रम में मचा हड़कंप ! UK24X7LIVENEWS
ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में गंगा किनारे पुलिस गेस्ट के पास बगीचे में सो रहे एक फक्कड़ साधु को हाथी ने मार दिया, जबकि दूसरा फक्कड़ हाथी के हमले से घायल हो गया। मौके पर मौजूद एक अन्य फक्कड़ साधु ने भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए […]