राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) की बैठक से वापस लौटी विधानसभा अध्यक्ष। Uttarakhand 24×7 Live news
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) के 67 वें सम्मेलन से लौटने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरे साथ एक अन्य स्पीकर को एग्जीक्यूटिव कमिटी में नॉमिनेट किया गया और इस बैठक में काफी अच्छी सकारात्मक चर्चाएं हुई आगे उन्होंने कहा कि हम अभी तक चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन थे और ब्रिटिश रूल के तहत हमारे यहां काम होता था और काफी समय से सभी देश लगे थे कि हम एक नॉन चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन बनें ताकि हम अच्छे इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन के तहत अपनी जगह बना सके और इस बार ब्रिटिश सरकार के द्वारा यह निर्णय किया गया है और किंग ने यह स्पीच दिया कि हम अब CPA को चैरिटी से नॉन चैरिटी करने जा रहे हैं,आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण 67वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में भाग लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत लौट आई हैं। यह सम्मेलन सिडनी के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था। जहां उन्होंने विभिन्न देशों के सांसदों के साथ संसदीय लोकतंत्र और शासन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
