भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा बनाए गए विभिन्न मानक आम नागरिकों का जीवन सुरक्षित बनाने के लिए बेहद आवश्यक हैं। बीआईएस मोबाइल केयर एप से इन उत्पादों की शुद्धता को परखा जा सकता है। यह जानकारी आज भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के निदेशक व प्रमुख सौरभ तिवारी ने दी।
मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मोबाइल केयर ऐप के माध्यम से उपभोक्ता घर बैठे असली और नकली उत्पादों की पहचान कर सकते हैं। मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 600 से अधिक ऐसे उत्पाद हैं, जिनके निर्माण, आयात या विक्रय के लिए बीआईएस मानक चिह्न अनिवार्य किए गए हैं।
त्योहार के सीजन में विशेष कर सोना खरीदते समय उपभोक्ताओं को बी आई एस हॉलमार्क जरूर देखना चाहिए जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि सोने की शुद्धता पूरी है इसी के साथ अन्य घरेलू उपकरण खरीदने हुए भी आई एस आई मार्क जरूर देखना चाहिए। सौरभ तिवारी ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक लागू करता है जिससे आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिल सकें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहना चाहिए और कहीं त्रुटि पूर्ण उत्पाद मिलने पर तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करनी चाहिए