रिपोर्ट : सुनील सोनकर
मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष प्रिंस पवार द्वारा पत्रकार वार्ता करते हुए बताया गया कि 20 दिसंबर को प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी मसूरी में पार्किंग और टाउन हॉल का लोकार्पण करने के लिए आ रहे हैं जिससे मसूरी वासियों के साथ छात्र छात्राओं में भारी उत्साह व्याप्त है । उन्होंने कहा कि छात्र संघ द्वारा प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री को पांच सूत्री ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें मसूरी एमपीजी कॉलेज में पिछले काफी समय से 11 शिक्षकों की नियुक्ति का मामला अटका हुआ है उसको तत्काल भरने की मांग की जाएगी ।
मसूरी मसूरी एमपीजी कॉलेज में मसूरी और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं परंतु मसूरी में कॉलेज में रोजगार परक विषय ना होने के कारण छात्र-छात्राओं को दूसरे शहरों में पलायन करना पड़ता है उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करी है कि मसूरी एमपीजी कॉलेज में जल्द रोजगार परक विषय शामिल किए जाए। वही 2019 में छात्र छात्राओं से ₹1200 अतिरिक्त फीस ली गई थी जिसको वापस करने का आदेश भी हो गया था परंतु अभी तक वहां पैसे वापस नहीं हुए हैं उसको लेकर भी कार्रवाई की मांग की जाएगी। मसूरी एमपीजी कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग के मरम्मत की मांग की जाएगी।
मसूरी कॉलेज के सामने नवनिर्मित पार्किंग में कॉलेज के छात्र छात्राओं को पार्किंग की जगह उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी उन्होंने कहा कि उनका पूरा विश्वास है कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री छात्र छात्राओं की समस्याओं का निदान करेंगे और कॉलेज के विकास के लिए अपना अहम योगदान देंगे। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस पवार, मनोज कुमार, अजय रावत, गौतम रावत, सूरज कुमार, अकाश पवार ,कुलदीप थापा आदि मौजूद थे।