केन्द्र और राज्य सरकार की पोषित योजनाओं के साथ ही प्रदेश मे संचालित हो रहीं अन्य विभागीय योजनाओं की खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने आज विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि खाद्य विभागीय स्तर पर अंत्योदय, पीएचएस कार्ड धारकों और राज्य खाद्य योजना के कार्ड धारकों को नियमित रूप से पीडीए सिस्टम द्वारा दिये जा रहे खाद्य्यानों जैसे चावल, गेहूं और मुफ्त गैस रिफिलिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। खाद्य मंत्री ने मुफ्त गैस रिफिलिंग के लिए विभाग स्तर से अभी तक बजट जारी नहीं किये जाने पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर आगामी कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाए जिससे प्रदेश के करीब 1 लाख 84 हजार परिवार मुफ्त गैस रिफिलिंग योजना से लाभान्वित होते रहें। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि कार्ड धारकों द्वारा इस योजना का पोषण और दरों के लिहाज से समुचित लाभ लिया जा रहा है। मंत्री ने भारत सरकार की डोर स्टेप डिलिवरी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि मैदानी जनपदों में लगभग 99 प्रतिशत डोर स्टेप डिलिवरी योजना का कार्य निरंतर रूप से संचालित हो रहा है जबकि पिथौरागढ़ को छोड़कर अन्य पहाड़ी जनपदों में डोर स्टेप डिलिवरी योजना का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने सितंबर माह के अन्त तक पिथौरागढ़ जनपद में भी डोर स्टेप डिलिवरी का कार्य पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री ने कहा कि अंत्योदय, पीएचएस और राज्य खाद्य योजना के कार्ड धारकों को सस्ते दरों में नमक वितरण करने की तर्ज पर विभाग नमक, तेल, चाय पत्ती, मसाले को राशन किट के रूप में वितरित करने के लिए अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है उन्होंने अन्य राज्यों की तर्ज पर प्रदेश के राशन किट को बेहतर बनाने के भी दिशा-निर्देश दिए।
Related Articles
नाबालिग से दुष्कर्म व अपहरण के मामले में फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे। Uttarakhand 24×7 Live news
नाबालिग के साथ दुष्कर्म व अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे एक दूसरे आरोपी को भी आज लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बतादें की बीते कुछ माह पहले लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अकबरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया गया था कि पडोस में रहने […]
मसूरी में पर्यटकों ने स्थानीय युवक पर किया जानलेवा हमला, चाकुओं से किये गए वार ।
मसूरी रविवार को सात से आठ पर्यटको ने एक स्थानीय युवक पर गाड़ी को साइड ना देने पर चाकुओं और डंडो से वार कर दिया जिससे स्थानीय युवक बूरी तरीके से जख्मी हो गया जिसको स्थानीय लोगों की मदद से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया बताया जा रहा है कि पर्यटकों द्वारा […]
08 दिन में रिकॉर्ड 2,15,930 श्रद्वालुओं ने किए श्री केदारनाथ धाम के दर्शन। Uttarakhand 24×7 Live news
10 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। बीते 8 दिनों में 2,15,930 श्रद्धालुओं ने बाबा श्री केदारनाथ के दर्शन कर लिए हैं, जिसमें से 10 हजार 70 श्रद्धालुओं ने हेली सेवा के माध्यम से तथा 47 हजार 806 श्रद्धालुओं ने […]