सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, उत्तराखण्ड शासन, शैलेश बगौली की अध्यक्षता में सचिवालय स्थित सचिव महोदय के कक्ष में पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सचिव महोदय द्वारा उत्तराखण्ड पेयजल निगम, उत्तराखण्ड जल संस्थान एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श करते हुए निर्देश दिए गए कि सभी नगरों का आकलन कर, यह कार्ययोजना तैयार की जाए कि किन-किन नगरों में एसटीपी (STP) और किन नगरों में एफएसटीपी (FSTP) की स्थापना की जानी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी नगर का सीवरेज अपशिष्ट बिना उपचारित न रहे; इसे या तो एसटीपी में अथवा एफएसटीपी/सह-उपचार (को-ट्रीटमेंट) में सेप्टेज प्रबंधन द्वारा उपचारित किया जाए। जिन नगरों में एसटीपी अथवा एफएसटीपी की आवश्यकता है, उनका विस्तृत विश्लेषण कर डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। साथ ही राज्य में संचालित प्रगतिशील कार्यों की प्रगति रिपोर्ट गति शक्ति पोर्टल पर अपलोड की जाए। सचिव महोदय ने निर्माण कार्यों में शीघ्रता लाने तथा कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण किए जाने की आवश्यकता बताई गई। साथ ही, छोटे और पर्वतीय नगरों में सेप्टेज प्रबंधन को प्रोत्साहित किया जाए। इसके अतिरिक्त, एसटीपी की क्षमता का परीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कौन-कौन से एसटीपी अपनी क्षमता के अनुसार कार्य नहीं कर रहे हैं, और इसका कारण स्पष्ट किया जाए। यह भी जाँचा जाए कि एसटीपी का एफ्लुएंट (उत्सर्जन) निर्धारित मानकों के अनुरूप है या नहीं। अंततः, सभी मौजूदा एसटीपी में सह-उपचार (को-ट्रीटमेंट) सुविधाओं की स्थापना हेतु कार्ययोजना तैयार की जाए।
Related Articles
तेज रफ्तार के शौकीन रईस जादों की अब नही खैर। Uttarakhand24×7livenews
Posted on Author admin
देहरादून पुलिस अब स्टंट दिखाते और तेज रफ्तार से बाइक चलाकर वीडियो बनाते रईस जादों पर नकेल कसने के मूड में नजर आ रही है , हाल में ही यातायात पुलिस द्वारा 950 सीसी इंजन की कावासाकी गाड़ी को सीज किया गया है , बता दें तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए वीडियो बनाते इस […]
मसूरी में धूमधाम के साथ मनाया गया बग्वाल का पर्व, रासो, तांदी व सराई नृत्यों पर जमकर थिरके लोग । UK24X7LIVENEWS
Posted on Author admin
मसूरी कैम्पटी रोड़ पर पुरानी टोल चौकी के समीप मंच द्वारा भव्य कार्यक्रम किया गया आयोजित 👇UK24X7LIVENEWS
स्व.हेमवती नन्दन बहुगुणा की जयंती पर दी श्रद्धांजलि । Uttarakhand 24×7 Live news
Posted on Author admin
देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व केंद्रीय मंत्री उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की 105 वीं जयंती पर उन्हें बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने नमन किया। घंटाघर स्थित स्व.हेमवती नन्दन बहुगुणा की की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना […]