बद्रीनाथ से विधायक लखपत बुटोला ने आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता की जिसने उन्होंने बद्रीनाथ में आपदा ग्रसित क्षेत्रों को लेकर चिंता जताई । उन्होंने कहा की उत्तराखंड अभी आपदा से प्रभावित है , चमोली के अधिकांश सड़के ग्रसित हैं फिर भी सदन में हमे आपदा को लेकर बोलने का मौका नहीं दिया गया ।उन्होंने कहा की हिमाचल सरकार ने पहल शुरू की की विधायक , मंत्री ,ओर मुख्यमंत्री अपने छह महीने का वेतन आपदा के लिए देंगे उसी तर्ज पर कई अनुरोध करता हूं सरकार से की दो महीने का वेतन आपदा के देने की कृपा करें । लखपत बुटोला ने बताया की उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है की उनकी छह महीने का बढ़ा हुआ वेतन आपदा ग्रसित क्षेत्रों के लिए देना चाहते हैं ।
वही भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा की सिर्फ 2 महीने का नही अगर सरकार को अवश्यकता होगी वह 1 साल का वेतन देने के लिए तैयार है