जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी में उत्तराखंड का एक जवान बलिदान हो गया। वहीं, इस मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की सूचना है. वहीं जम्मू कश्मीर में डोडा के अस्सार इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। आतंकी मुठभेड़ में देहरादून निवासी 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह का बलिदान हो गया है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैप्टन दीपक सिंह की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्य भूमि उत्तराखण्ड के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह जी को कोटिशः नमन उन्होने कहा की माँ भारती की सेवा में कैंप्टन दीपक सिंह ये बलिदान सदैव युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा।ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
Related Articles
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ई संवाद यात्रा का फ्लैग ऑफ किया। Uttarakhand 24×7 Live news
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ‘ मुख्य सेवक आपके द्वार’ अन्तर्गत ‘ ई-संवाद यात्रा उत्तराखण्ड’ वाहन का फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने प्रचार वाहन के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस वाहन को विशेष रूप से आउटडोर […]
बीजेपी का आरोप हरिद्वार में गोवंश की तस्करी करने के आरोपियों का कांग्रेस कर रही है। Uttarakhand 24×7 Live news
रुड़की में जिम ट्रेनर की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस ने पिछले दिनों डीजीपी और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। बीजेपी का आरोप है कि हरिद्वार में गोवंश की तस्करी करने के आरोपियों का कांग्रेस समर्थन कर रही है। इसको लेकर भाजपा ने पलटवार किया है। […]
शहीद प्रमोद सजवाण को उनके शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजली ।
शहीद प्रमोद सजवाण स्मारक बल्लूपुर चौक पर शहीद प्रमोद सजवाण के शहादत दिवस पर आज कैंट विधायक सविता कपूर द्वारा शहीद प्रमोद सजवाण को श्रद्धांजलि दी गई, इसी दौरान आईटीबीपी के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया इस अवसर पर कैंट विधानसभा के सभी गणमान्य नागरिक व् जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।