देहरादून,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को देहरादून में हिमालय वैलनेस कम्पनी की ओर से आयोजित कौशल विकास प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरत किया,इस अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी में सभी प्रशिक्षुओं को उनके कठिन परिश्रम और समर्पण के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने हिमालय वैलनेस कम्पनी की ओर से युवाओं के लिए कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) के कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज आप सभी एक नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, और इस यात्रा में सफलता की ऊँचाइयों को छूने के लिए आपके पास आवश्यक कौशल और ज्ञान है। उन्होंने कहा कि हमारे देश को विकास की ओर अग्रसर करने में कौशल विकास की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। यह न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए बल्कि देश के समग्र विकास के लिए भी आवश्यक है। कौशल विकास के माध्यम से हम युवा पीढ़ी को रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने देखा है कि कैसे युवा अपने सपनों को साकार करने के लिए नए कौशल सीख रहे हैं और अपने जीवन को बेहतर बना रहे हैं। मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ एक प्रमाणपत्र नहीं है, बल्कि आपके आत्म-समर्पण और मेहनत का प्रतीक है। उन्होंने सभी उपस्थित प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान काबीना मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रमुख अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी किया।
Related Articles
बिल लाओ इनाम पाओ योजना के भाग्यशाली विजेताओं के लकी ड्रा निकाले। Uttarakhand 24×7 Live news
शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में विधानसभा कक्ष में “बिल लाओ इनाम पाओ योजना“ के तहत जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर माह के भाग्यशाली विजेताओं के लक्की ड्रा निकाले गये। राज्य कर विभाग की “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना के तहत 6000 विजेताओं को लकी ड्रा के […]
विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट इस दिन खुलेंगे जाने। Uttarakhand 24×7 Live news
विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट सोमवार 12 मई को प्रातः छः बजे श्रद्धालुओं के दर्शन करने के लिए खुल रहे है। गौरतलब है कि उत्तराखंड के चार धामों में से तीन धाम केदारनाथ,गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बीते शुक्रवार अक्षय तृतीया 10 मई को खुल चुके है। अब बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति *बीकेटीसी* द्वारा […]
अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत अब इन जगहों पर की गई कार्रवाई जानिए। Uttarakhand 24×7 Live news
देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। घंटाघर से दिलाराम चौक, ब्रहमकमल चौक, कैनाल रोड, डाईवर्जन, सहारपुर चौक, कांवली रोड, बल्लीवाला चौक जीएमएस रोड आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाने […]