लोकसभा चुनाव में हार के बाद उत्तराखंड कांग्रेस समीक्षा बैठक कर रही है। पार्टी की समीक्षा के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य पीएल पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं । आज समीक्षा बैठक के दूसरे दिन टिहरी हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्रो
की समीक्षा बैठक हुई है । इसपर जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि दिखाई दे रहा है कि लोकसभा चुनाव में हार के परिणाम आने के बाद जब उपचुनाव होता है तो हम उसमें जीत ते हैं । उन्होंने कहा कि पहली बार हुआ कि विपक्ष ने दो साल की सरकार के बावजूद भी उपचुनाव जीत लिए इससे एक रि रिकार्ड टूटा है । साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यही सबका सोचना और कहना है कि जब माहौल हमारे पक्ष में था तब भी नहीं जीते इसी के फैक्ट को ढूंढने के लिए पीएल पुनिया को यहां भेजा गया है । सुबह 11 बजे से रात के 8 बजे तक लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है । कल 2 बजे तक मीटिंग चलनी है जिसके बाद रिपोर्ट हाइ कमान को दी जाएगी । ऐसे में अब देखना होगा कि तीन दिनों तक होने वाले कांग्रेस कि मंथन से आखिर भविष्य की रणनीति के लिए कितना पार्टी कार्यकर्ताओं में नहीं ऊर्जा का संचार हो पाएगा।