उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे मंगलौर और बदरीनाथ के विधायक। Uttarakhand 24×7 Live news
विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद पहली बार कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। मंगलौर से नवनिर्वाचित विधायक काजी निजामुद्दीन और बदरीनाथ से नव निर्वाचित विधायक लखपत बुटोला का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम नेताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ दोनो का स्वागत किया। आपको बता दें कि बदरीनाथ से लखपत बुटोला ने बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को चुनावी शिकस्त दी है। वहीं मंगलौर में काजी निजामुद्दीन ने भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को हराया है।
