असिस्टेंट कमिश्नर रिश्वत लेते रंगे हाथ चढ़ा विजिलेंस की गिरफ्त में। Uttarakhand 24×7 Live news

0
IMG_20240625_170744

उत्तराखंड में रिश्वतखोर अफसरों पर विजिलेंस की कार्यवाही जारी है। रिश्वतखोर अफसरों की शिकायत मिलने पर विजिलेंस की टीम त्वरित कार्यवाही कर ऐसे अफसरों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। राजधानी देहरादून में मंगलवार को विजिलेंस ने असिस्टेंट कमिश्नर GST शशिकांत दुबे को 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि राजपुर रोड पर खुले एक रेस्टोरेंट के मालिक से ये अधिकारी लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। राजपुर रोड पर छह महीने पहले खुले रेस्टोरेंट के मालिक से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग करने वाले अधिकारी शशिकांत दुबे
को रेस्टोरेंट मलिक ने 75 हज़ार रुपए दिए तभी विजिलेंस की टीम ने दुबे को रंगेहाथ गिरफ़्तार कर लिया। शशिकांत दुबे 2015 बैच का पीसीएस अधिकारी है। अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद अब विजिलेंस की टीम आगे की कार्यवाही में जुटी है।अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून टीम अभियुक्त के देहरादून आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल- अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed