अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूचना विभाग में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक अंकित ने सूचना विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया। योगाभ्यास के बाद संयुक्त निदेशक नितिन उपाध्याय ने योग प्रशिक्षक अंकित का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि सभी लोग योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे। उन्होने कहा कि योग केवल एक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह जीवन का एक संपूर्ण तरीका है। इसे अपनाकर हम एक स्वस्थ, सुखी और संतुलित जीवन जी सकते हैं। सभी से आग्रह है कि वे योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें।
Related Articles
उत्तराखंड में नगर निकायों के प्रशासकों का कार्यकाल 3 माह के लिए बढ़ाया, चुनाव को लेकर अभी करना होगा इंतजार। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में प्रशासकों का कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया है। सभी निकायों का कार्यकाल 2 दिसंबर 2023 को समाप्त होने के बाद प्रशासकों की नियुक्ति की गई थी। प्रशासकों के 6 महीने का कार्यकाल 2 जून को समाप्त होने के चलते यह आदेश उत्तराखंड […]
उत्तराखंड में अब कम्पैक्ट रडार से होगी मौसम की सटीक जानकारी। Uttarakhand24×7livenews
देहरादूनउत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मौसम विज्ञान केंद्र के साथ 5 साल के लिए एमओयू किया है। सचिवालय में एमओयू किया गया। जिसमें दोनों विभागों के अधिकारी शामिल रहे सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा का कहना है कि बारिश की सटीक जानकारी देने के लिए प्रदेश में कंपैक्ट राडार लगाया जाएगा। जिससे बादल फटने और […]
जौनपुर ब्लॉक निवासी शहीद जगेंद्र सिंह चौहान जी का पार्थिव शरीर पहुंचा डोईवाला, आज जगेंद्र को छुट्टी पर आना था घर, वो तिरंगे में लिपटकर आया । UK24X7LIVENEWS
सियाचिन ग्लेशियर में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद होने वाले कान्हर वाला भानियावाला निवासी जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंच गया है। पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर आवास पर पहुंचाया गया। शहीद का पार्थिव शरीर घर में पहुंचते ही परिवार से लेकर गांव तक के लोगों का रो रो […]