चुनाव प्रबंधन समिति के तहत काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक बीजेपी। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर तीसरी बार लगातार भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और चुनाव प्रबंधन समिति के तहत काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रही है. भाजपा की इन दो दिवसीय बैठक में किन विधानसभा सीटों में अच्छा प्रदर्शन हुआ है और कहां पर पार्टी को और काम करने की जरूरत है, इसको लेकर के समीक्षा की जा रही है.बैठक में उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।इस दौरान मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पार्टी चुनाव के लिए तय किये गए लक्ष्यों को लेकर के बनाए गए लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी और लोकसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए विस्तारकों के अलावा विधानसभा सीट के विस्तार के साथ भी बैठक की गई ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक को लेकर कहा की चुनाव प्रबंधन पूरे चुनाव में एक प्रमुख कार्य होता है इसमें हमारे जो प्रमुख कार्यकर्ता प्रमुख पदाधिकारी थे उन्होंने अलग-अलग विभागों में पूरे चुनाव प्रबंधन को सफल बनाने का काम किया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे बहुत सारे कार्यक्रम पार्टी के होने हैं, सरकार के बहुत सारे कार्यक्रम है उसमें सभी की सहभागिता होगी और सब मिलजुलकर आगे कार्यक्रमों के सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा की आने वाले चुनाव में भी संगठन अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही प्रयास है । साथ ही पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ता जिन्होंने काम किया उनका मुख्यमंत्री ने धन्यवाद किया
