पतित पावनी मां गंगा के अवतरण दिवस पर बदरीश पंडा पंचायत ने गंगा दशहरा पर्व हर्षोल्लास से मनाया अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने अलकनंदा में अस्था की डुबकी लगायी। आज गंगा दशहरा के पर्व पर तीर्थपुरोहितों ने बदरीनाथ धाम में स्थित तप्तकुंड के निकट स्थित गांधी घाट पर श्री विष्णुपदी गंगा – अलकनंदा की विधिवत पूजा अर्चना की और पूजा के बाद मां गंगा को खीर का भोग लगाया साथ ही फल-फूल, वस्त्र अर्पित करने के बाद मां गंगा की आरती की। गंगा की पूजा अर्चना के दौरान जगत कल्याण की कामना की गयी। विश्व के सभी प्राणियों का जीवन मां ग़गा की तरह निश्चल – निर्मल बना रहे और सभी लोगों के मां गंगा की तरह परोपकार के गुणों से परिपूर्ण होने की भी मां गंगा से प्रार्थना की गई । गौरतलब है कि शास्त्र शास्त्रों के अनुसार आज के दिन ही राजा भगीरथ की तपस्या से अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए मां गंगा ब्रह्मा जी के कमंडल से भगवान शिव की जटाओं में आयी फिर भगवान शिव ने अपनी दो जटाये खोली जिनसे एक धारा के रूप में भगीरथी बनी और एक धारा विष्णुपदी गंगा अर्थात अलकनंदा धरती पर अवतरित हुई थी।
Related Articles
किसानों को फसली ऋण देने में अधिकारी तेजी लाएं डॉ धन सिंह रावत सहकारिता मंत्री। Uttarakhand 24×7 Live news
सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज शनिवार को राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना मुख्यालय राजपुर रोड देहरादून में कॉपरेटिव विभाग और नाबार्ड के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।जिसमें उन्होंने कहा कि, बैंकों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी बनाएंगे। इसके लिए महाप्रबंधको से सुझाव मांगे गए हैं।सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने निर्देश दिए कि, टिहरी, […]
लालकुआं: 24 दिनों से लापता युवती की मिली लाश, आक्रोशित ग्रामीणों ने हल्दूचौड़ चौकी में किया प्रदर्शन
लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र से लापता युवती की 24 दिनों बाद लाश मिलने पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किये जाने की माँग की लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ चौकी के अन्तर्गत ग्राम सभा खड़कपुर की रहने वाली पिछले 24 दिनों से लापता युवती की उधम सिंह नगर जनपद में लाश मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश […]
देशभर में धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार, प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को रखा चाक-चौबंद ।
आज ईद उल अजहा का त्योहार पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया गया, दिल्ली की जामा मस्जिद सही देश की तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई इसी क्रम में कासगंज जनपद में भी ईदगाह मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई, वहीं ईद की नमाज को देखते हुए […]