Breaking Culture Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Trending Uttarakhand

पतित पावनी मां गंगा के अवतरण दिवस पर बदरीश पंडा पंचायत ने गंगा दशहरा पर्व हर्षोल्लास से मनाया। Uttarakhand 24×7 Live news

पतित पावनी मां गंगा के अवतरण दिवस पर बदरीश पंडा पंचायत ने गंगा दशहरा पर्व हर्षोल्लास से मनाया अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने अलकनंदा में अस्था की डुबकी लगायी। आज गंगा दशहरा के पर्व पर तीर्थपुरोहितों ने बदरीनाथ धाम में स्थित तप्तकुंड के निकट स्थित गांधी घाट पर श्री विष्णुपदी गंगा – अलकनंदा की विधिवत पूजा अर्चना की और पूजा के बाद मां गंगा को खीर का भोग लगाया साथ ही फल-फूल, वस्त्र अर्पित करने के बाद मां गंगा की आरती की। गंगा की पूजा अर्चना के दौरान जगत कल्याण की कामना की गयी। विश्व के सभी प्राणियों का जीवन मां ग़गा की तरह निश्चल – निर्मल बना रहे और सभी लोगों के मां गंगा की तरह परोपकार के गुणों से परिपूर्ण होने की भी मां गंगा से प्रार्थना की गई । गौरतलब है कि शास्त्र शास्त्रों के अनुसार आज के दिन ही राजा भगीरथ की तपस्या से अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए मां गंगा ब्रह्मा जी के कमंडल से भगवान शिव की जटाओं में आयी फिर भगवान शिव ने अपनी दो जटाये खोली जिनसे एक धारा के रूप में भगीरथी बनी और एक धारा विष्णुपदी गंगा अर्थात अलकनंदा धरती पर अवतरित हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *