सीएम धामी के निर्देश पर एयर एम्बुलेंस से एम्स दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती किये गये चारों घायल वनकर्मी। Uttarakhand 24×7 Live news
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आकर झुलसे चार वन कर्मियों को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी बेस अस्पताल से दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है।
मुख्यमंत्री ने एम्स में भर्ती किये गये घायलों के उपचार तथा परिजनों के दिल्ली में ठहरने आदि की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा किये जाने के भी निर्देश स्थानिक आयुक्त श्री अजय मिश्रा को दिये हैं,स्थानिक आयुक्त श्री अजय मिश्रा के साथ उत्तराखण्ड सदन के संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. प्रसून शेओरन चिकित्सक भी घायलों की निरंतर देखरेख कर रहे हैं।
