कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को लगाई फटकार। Uttarakhand 24×7 Live news
नगर पालिका सभागार में शहर की व्यवस्थाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज संबंधित विभागों के साथ बैठक की और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई शहर में हो रही पानी की किल्लत को लेकर पेयजल निगम और उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए
वहीं शहर में बह रहे सीवर को एक सप्ताह में ठीक करने के निर्देश दिए
लाइब्रेरी से जीरो पॉइंट तक बिछाई जा रही टाइल्स के कार्य की धीमी गति को लेकर कैबिनेट मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को पानी के छिड़काव करने के निर्देश दिए वहीं नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए और माल रोड में प्रतिबंधित समय में वाहनों की आवाजाही पर सख्त कार्यवाही करने को कहा
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है और यहां देश-विदेश के पर्यटक आते हैं यहां की सुविधाओं के लिए आज अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और 15 दिन के भीतर कार्यवाही करने की बात कही गई है उन्होंने कहा कि मसूरी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ख्याति प्राप्त पर्यटक स्थल है और इसकी सुंदरता को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है
