उत्तराखंड के कई पर्वतीय क्षेत्रों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है… चार धाम यात्रा वाले क्षेत्रों में बदले मौसम के मिजाज के चलते मौसम खुशनुमा हो गया हैI एक बार फिर से आज बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में अलग -अलग समय मे मौसम का मिजाज बदल गया…बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में बारिश हुई। बदले मौसम के दौरान दोनों धाम में मौजूद तीर्थयात्रियों ने छाते ले लिए और रैनकोट पहन लिए। बदरीनाथ धाम क्षेत्र की उच्च हिमालय पर्वतीय चौटियों पर हल्की बर्फबारी भी हुई…हालाकि अभी बदरीनाथ में बर्फबारी नहीं हुई। केदारनाथ में तो बीते रोज से ही हल्की बारिश का सिलसिला हो गया था जबकि
केदारनाथ में आज सुबह से ही बादल छाये रहे और मौसम सामान्य रहा जबकि शाम को एक बार फिर से हल्की बारिश शुरू हो गयी…केदारनाथ क्षेत्र की उच्च हिमालय की पर्वतय चौटियों पर बर्फ
साफ देखी जा सकती है। मानसून से पहले दोनों धामों में पल-पल मौसम का बदलने लगा है। और इस खुशनुमा मौसम में तीर्थयात्रियों का आगमन जारी है और बदरीनाथ मंदिर और केदारनाथ मंदिर में पहुंचने वाले सभी तीर्थ यात्री सामान्य रूप से दर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि रविवार दिन तक तक 12.50 लाख,साढे़ बारह लाख तीर्थ यात्री बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन के पहुंच चुके हैंI जिनमें से 4.80 लाख चार लाख अस्सी हजार, बदरीनाथ और 7.60 लाख,सात लाख साठ हजार से ज्यादा तीर्थयात्री केदारनाथ धाम अभी तक दर्शन कर चुके है।