Breaking Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Political Trending Uttarakhand

देश की जनता ने बढती मंहगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर, पेपर लीक, संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग और झूठी जुमलेबाजी के खिलाफ दिया जनादेश ,राजीव महर्षि। Uttarakhand 24×7 Live news

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि के माध्यम से जारी बयान में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने लोकसभा चुनाव में मिले जनादेश का स्वागत करते हुए देश की प्रबुद्ध जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है कांग्रेस पार्टी उसका स्वागत करती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पूरे चुनाव प्रचार में नरेन्द्र मोदी एवं उनकी पार्टी के नेता अपनी पार्टी के 10 वर्ष के कार्यकाल का कोई भी विकास का कार्य नहीं गिना पाये तथा लगातार जनता को भ्रमित करने वाली भाषणबाजी करते रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता चुनाव प्रचार में मन्दिर, मस्जिद, मुस्लिम, मछली, मंगलसूत्र, मुजरे पर तो खूब बोले परन्तु मणिपुर पर बोलना भूल गये जिसका जवाब देश की जनता ने अपने जनादेश में उन्हें दिया।
करन माहरा ने कहा कि देश की जनता का जनादेश भाजपा सरकार के राज में बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों के साथ अत्याचार, युवाओं के भविष्य को चौपट करने वाली अग्निवीर योजना, संविधान बदलने की बात और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झूठी जुमलेबाजी के खिलाफ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल की जनता ने भाजपा के कुप्रचार को पूरी तरह से नकारते हुए इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनादेश दिया है उससे स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता अब भाजपा के झूठ और पाखंड को पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष के शासन काल में सबसे अधिक उत्पीड़न देश के अन्नदाता का हुआ है। संसद में संख्याबल के आधार पर संसदीय प्रणाली व प्रजातंत्र को धता बताते हुए किसान विरोधी तीन काले कानून पारित किए गए। देश भर में 62 करोड़ किसान-मजदूर व 250 से अधिक किसान संगठन इन काले कानूनों के खिलाफ लगातार दो साल से आवाज उठाते रहे इस आन्दोलन में लगभग 800 किसानों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। सरकार द्वारा अन्नदाता किसान की बात सुनना तो दूर, संसद में उनके नुमाईंदो की आवाज को दबाने तथा सत्ता के बल पर सड़क पर आन्दोलनरत किसानों को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा गाडी से कुचल कर निर्मम हत्या जैसे जघन्य अपराध किये गये। सेना में भर्ती होने का सपना संजोये युवाओं के भविष्य को चौपट करने वाली अग्निवीर योजना को लाकर उनके सपनों को तोड़ने का काम किया।
करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश में भले ही कांग्रेस पार्टी को आशातीत परिणाम नहीं मिल पाये परन्तु पार्टी ने विगत लोकसभा और विधानसभा चुनाव की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया तथा पार्टी के वोट प्रतिशत में काफी इजाफा हुआ। उन्होंने कहा कि मंगलौर एवं बद्रीनाथ में होने वाले उपचुनाव तथा निकाय चुनावों में निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी इस फासले को भी पाटने का काम करेगी तथा कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा ने अपने पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में कोई भी ऐसा काम नहीं किया जिस पर देश की जनता को गर्व हो। महंगाई और बेरोजगारी पिछले 10 वर्ष में अपने चरम पर रही है, नरेन्द्र मोदी और भाजपा ने केवल देश की जनता को झूठी जुमलेबाजी से भ्रमित करने के अलावा देश के किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं और गरीब जनता को ठगने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय दुगनी करने के बड़े-बडे ढोल पीटती रही परन्तु किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम देने के लिए एम.एस.पी. लागू करने की मांग नहीं मानी गई। उर्वरक खाद के बोरे का वनज घाटा कर 50 किलो के स्थान पर 40 किलो कर किसानों के साथ धोखा किया गया। अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे देश के अन्नदाता किसानों को रोकने के लिए सड़कों पर कीलें बिछाई गई जिसका जवाब देश की जनता ने अपने जनादेश के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव तथा नगर निकायों के चुनाव में प्रदेश की जनता का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को मिलेगा।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा और नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव में सच्चाई का आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जिस प्रकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया तथा देश के संविधान को बदलने की चेष्टा की इसके जवाब में देश की जनता ने भाजपा की सरकार को ही बदलने का मन बनाया। बेरोजगारों के भविष्य को चौपट करने वाली अग्निवीर योजना तथा महंगाई व भ्रष्टाचार तथा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार पेपर लीक की घटनायें हुई उसका जवाब युवाओं ने ईवीएम मशीन का बटन दबा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *